Wednesday 21 December 2016

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ऐसा दावा किया है कि उसने सिर्फ 15 मिनट में Lenovo K6 Power के 35,000 हैंडसेट सेल किए हैं।


ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ऐसा दावा किया है कि उसने सिर्फ 15 मिनट में Lenovo K6 Power के 35,000 हैंडसेट सेल किए हैं। ये सेल 13 दिसंबर को 12 बजे शुरू हुई थी और सिर्फ 15 मिनट में ही खत्म हो गई।
इस स्मार्टफोन की ये दूसरी सेल थी। कंपनी ने Lenovo K6 Power को ऑफिशियली 29 नवंबर को लॉन्च किया था। वहीं, इसे अपने ई-कॉमर्स पार्टनर फ्लिपकार्ट पर सेल कर रही है।
ऐसा क्या खास है इस स्मार्टफोन में
Lenovo के इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए है। कम कीमत के बाद ये लो बजट स्मार्टफोन में पावरफुल हार्डवेयर और हाईटेक फीचर्स से लैस है। फोन में 4000mAh की पावरफुल बैटरी दी है। कंपनी का ऐसा दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद ये 2 दिन से ज्यादा का बैकअप देगी। यानी मूवी देखने, इंटरनेट चलाने और गाने सुनने के बाद भी यूजर को ये 50 घंटे के करीब का बैकअप आसानी से देगी।
अगले सप्ताह अगली सेल
ऐसे यूजर्स तो पहली और दूसरी फ्लैश सेल में Lenovo K6 Power को नहीं खरीद पाए हैं उनके लिए कंपनी अगली सेल 18 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच होगी। ये फ्लिपकार्ट पर 12PM पर शुरू होगी। डिमांड को देखते हुए इस सेल में भी हजारों हैंडसेट सेल हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment