Monday 3 April 2017

2,999 रुपये में लॉन्च हुआ 4G स्मार्टफोन 5MP कैमरा LED फ़्लैश के साथ

2,999 रुपये में लॉन्च हुआ 4G स्मार्टफोन 5MP कैमरा LED फ़्लैश के साथ


स्वदेशी कंपनी Swipe ने एक सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Swipe Konnect Neo 4G की कीमत 2,999 रुपये है और यह सिर्फ Shoplues पर ही मिलेगा. यह ब्लैक कलर वैरिएंट में लॉन्च हुआ है और इसपर 150 रुपये की छूट भी मिल रही है.
4इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.5GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है. इसमें एलईडी फ्लैश बी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 2,000mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G सहित VoLTE, GPS, WiFi, Bluetooth, Micro USB, G-Sensor और एफ एम रेडियो दिया गया है.

बाहुबली 2 आज से यूट्यूब पर ऑनलाइन हुई लीक, हैकर्स से नहीं बचा पाए निर्देशक, हैकर्स पर केस करने की तैयारी

बाहुबली 2 आज से यूट्यूब पर ऑनलाइन हुई लीक, हैकर्स से नहीं बचा पाए निर्देशक, हैकर्स पर केस करने की तैयारी

पूरी जनता बाहुबली 2 के आने का इन्जार करती रह गयी और बाहुबली 2 ऑनलाइन लीक हो गयी है हैकर्स ने उसे हैक करके youtube पर डाल दिया है. कटप्पा का रहस्य फिल्म की रिलीज से पहले किसी को न पता चले इसलिए फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली ने फिल्म के 4 क्लाईमैक्स शूट किए थे। फिल्म लीक न हो इसकी भी अच्छी खासी तैयारी की गई थी। लेकिन राजामौली अपनी फिल्म को हैकर्स से नहीं बचा पाए और फिल्म की कॉपी ऑनलाइन लीक हो गई।फिल्म के निर्माता काफी परेशान हैं, और वो लीक करने वाले हैकर्स पर केस करने करने की तैयारी कर रहे है, फिल्म के लीक होने से करोड़ों का नुकसान होने की संभावना है।
आये अब आपको पूरा खुलासा किये देते है.... दरअसल ये पूरी फिल्म लीक नहीं हुई है १ अप्रैल को लोगों ने यही बताकर लोगों को अप्रैल फूल बनाया और खूब वाहवाही लूटी.इस फिल्म को देखने के लिए आपको २८ अप्रैल तक का इंतज़ार करना होगा...रिपोर्ट