Thursday 22 December 2016

इस साल लॉन्च हुए 5 बेहद पतले स्मार्टफोन्स, लुक के साथ फीचर्स भी हैं तगड़े Live हिन्दुस्तान

स्मार्टफोन की बिक्री भारत में दिनों-दिन बढ़ रही है। पिछले कुछ ही समय में स्मार्टफोन में कई अहम बदलाव आए हैं। पहले लोग साइज में बड़े फोन रखना पसंद करते थे तो अब पतले स्मार्टफोन रखना ज्यादा पसंद किए जाते हैँ। इस साल तमाम मोबाइल कंपनियों ने अपने अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए। इनमें से कई स्मार्टफोन फीचर्स में शानदार होने के साथ साथ बेहद पतले भी थे। यहां हम आपको इस साल लॉन्च हुए पांच बेहद पतले स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैँ। जानें:
इस साल मोबाइल फोन यूजर्स आईफोन-7 को लेकर काफी उत्सुक रहे। एप्पल आईफोन-7 भारत में अक्टूबर में लॉन्‍च किया गया था। फीचर्स में शानदार होने के साथ साथ यह फोन बेहद पतला भी था।
कंपनी ने इसकी कीमत 60,000 हजार रुपये के आसपास रखी थी। 4.7 इंच स्क्रीन वाले एप्पल आईफोन-7 में 2 जीबी रैम के अलावा इसे 32/128/256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल था तो वहीं रियर 12 मेगापिक्सल का दिया गया था। बैटरी 1960 एमएच की थी।


मोटो जेड
हाल में ही लॉन्च हुआ मोटो जेड स्मार्टफोन इस समय देश में मौजूद तामम पतले फोन्स में से एक है। यह फोन 5.19 एमएम पतला है। कंपनी ने इसकी कीमत 39,999 रुपये रखी है। मोटो जेड में चार जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, 13 एमपी रियर कैमरा व पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 2600 एमएएच की बैटरी होने की वजह से यह फोन और तगड़ा बन जाता है।


आईफोन-7 प्लस
एप्पल का लेटेस्ट आईफोन 7 प्लस को कंपनी ने बेहद पतला बनाया है। यह 7.3 एमएम पतला है। 70,000 के इस आईफोन की स्क्रीन 5.5 इंच रखी गई है। इसके अलावा तीन जीबी रैम, 7 एमपी का फ्रंट व 12 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 2900 एमएएच है।


वीवो वी-3
वीवो वी-3 भारत में वी-3 मैक्स के साथ अप्रैल में लॉन्च किया गया था। यह देश में मौजूद तमाम पतले स्मार्टफोन्स में से एक है। 7.5 एमएम पतले इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 17,980 रुपये रखी है। इसके कुछ फीचर्स की बात करें तो पांच इंच स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2550 एमएएच की बैटरी है।


सैमसंग गैलेक्सी एस-7 एज
सैमसंग स्मार्टफोन्स ने भारत के बाजार में तगड़ी वापसी की है। एक के बाद एक कई ऐसे स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं, जिनके फीचर्स शानदार है। इसी तरह मार्च में कंपनी ने गैलेक्सी सीरीज का एस-7 एज लॉन्च किया था। इसकी कीमत 50,000 रखी गई थी। यह फोन 7.7 एमएम पतला है। इसके अलावा आपको इसमें चार जीबी रैम, 32/64 जीबी स्टोरेज, 12 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

No comments:

Post a Comment