Thursday 22 December 2016

फास्ट इंटरनेट के इस दौर में, क्या आप जानते हैं क्या है 1G, 2G, 3G, 4G, 5G का मतलब...

भारतीय बाजार में कई ऐसे स्मार्टफोन्स हैं, जो 1G, 2G, 3G या 4G को सपोर्ट करते हैं। हर कोई 4जी फोन लेना चाहता है, लेकिन क्या किसी को 4जी का मतलब पता है? जाहिर है कि कई लोगों को इस बारे में नहीं पता होगा। इसी के चलते आज हम आपके लिए ये जानकारी लाएं हैं। आज हम आपको 1G, 2G, 3G, 4G और 5G का मतलब बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले हम आपको G का मतलब बताएंगे:
G का मतलब Generation है। जब भी किसी फोन में नई तकनीक लाई जाती है तो उसे नेक्सट जनेरेशन का स्मार्टफोन कहा जाता है। जैसे फोन की शक्ल अब बदल चुकी है, पहले wired फोन आते थे, फिर cordless फोन आए और अब वायरलैस फोन का चलन है।
वायरलैस फोन के लिए 1G सबसे पहली जनरेशन थी:
ये एनेलोग सिग्नल का इस्तेमाल करता था। इसे 1980 में पेश किया गया। इसकी स्पीड लिमिट 2.4 kbps पर काम करता था। सबसे पहले इसे अमेरिका में पेश किया गया था, इन फोन्स की बैटरी लाइफ काफी खराब होती थी। यही नहीं, इनकी वॉयस क्वालिटी और सिक्योरिटी भी खराब थी। आप नीचे दी गई तस्वीरों में उन फोन्स को देख सकते हैं।

1991 में आई 2G तकनीक:
यह GSM पर आधारित थी। यह डिजिटल सिग्नल इस्तेमाल करती थी। इसकी स्पीड 64 kbps थी। इसे पहले फिनलैंड में लॉन्च किया गया था। इन फोन्स से एसएमएस, कैमरा और मेलिंग जैसे सर्विसेस को शुरु किया गया। नीचे दी गई तस्वीरों में उन फोन्स को देख सकते हैं।

2000 में आई 3G तकनीक:
इसके जरिए हैवी गेम्स, बड़ी फाइल्स को ट्रांसफर करना और वीडियो कॉलिंग फीचर जैसे सर्विस दी जाने लगी। इन्हें स्मार्टफोन भी कहा जाता है। इसके बाद नए डाटा प्लान्स लॉन्च किए गए। नीचे दी गई तस्वीरों में फोन्स को देख सकते हैं।

2011 में आई 4जी तकनीक:
इसके जरिए यूजर्स 100 Mbps यानि 1 Gbps की स्पीड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये 3G से ज्यादा महंगा है। हालांकि, लुक के मामले में दोनों फोन में कोई अंतर नहीं है। नीचे दी गई तस्वीरों में फोन्स को देख सकते हैं।

2020 में लॉन्च हो सकता है 5G:
ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कनेक्टिविटी और स्पीड में कोई लिमिट नहीं होगी। ये भविष्य की वायरलैस तकनीक होगी। 5जी सपोर्ट फोन में ज्यादा सिक्योरिटी होगी।

इस साल लॉन्च हुए 5 बेहद पतले स्मार्टफोन्स, लुक के साथ फीचर्स भी हैं तगड़े Live हिन्दुस्तान

स्मार्टफोन की बिक्री भारत में दिनों-दिन बढ़ रही है। पिछले कुछ ही समय में स्मार्टफोन में कई अहम बदलाव आए हैं। पहले लोग साइज में बड़े फोन रखना पसंद करते थे तो अब पतले स्मार्टफोन रखना ज्यादा पसंद किए जाते हैँ। इस साल तमाम मोबाइल कंपनियों ने अपने अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए। इनमें से कई स्मार्टफोन फीचर्स में शानदार होने के साथ साथ बेहद पतले भी थे। यहां हम आपको इस साल लॉन्च हुए पांच बेहद पतले स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैँ। जानें:
इस साल मोबाइल फोन यूजर्स आईफोन-7 को लेकर काफी उत्सुक रहे। एप्पल आईफोन-7 भारत में अक्टूबर में लॉन्‍च किया गया था। फीचर्स में शानदार होने के साथ साथ यह फोन बेहद पतला भी था।
कंपनी ने इसकी कीमत 60,000 हजार रुपये के आसपास रखी थी। 4.7 इंच स्क्रीन वाले एप्पल आईफोन-7 में 2 जीबी रैम के अलावा इसे 32/128/256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल था तो वहीं रियर 12 मेगापिक्सल का दिया गया था। बैटरी 1960 एमएच की थी।


मोटो जेड
हाल में ही लॉन्च हुआ मोटो जेड स्मार्टफोन इस समय देश में मौजूद तामम पतले फोन्स में से एक है। यह फोन 5.19 एमएम पतला है। कंपनी ने इसकी कीमत 39,999 रुपये रखी है। मोटो जेड में चार जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, 13 एमपी रियर कैमरा व पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 2600 एमएएच की बैटरी होने की वजह से यह फोन और तगड़ा बन जाता है।


आईफोन-7 प्लस
एप्पल का लेटेस्ट आईफोन 7 प्लस को कंपनी ने बेहद पतला बनाया है। यह 7.3 एमएम पतला है। 70,000 के इस आईफोन की स्क्रीन 5.5 इंच रखी गई है। इसके अलावा तीन जीबी रैम, 7 एमपी का फ्रंट व 12 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 2900 एमएएच है।


वीवो वी-3
वीवो वी-3 भारत में वी-3 मैक्स के साथ अप्रैल में लॉन्च किया गया था। यह देश में मौजूद तमाम पतले स्मार्टफोन्स में से एक है। 7.5 एमएम पतले इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 17,980 रुपये रखी है। इसके कुछ फीचर्स की बात करें तो पांच इंच स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2550 एमएएच की बैटरी है।


सैमसंग गैलेक्सी एस-7 एज
सैमसंग स्मार्टफोन्स ने भारत के बाजार में तगड़ी वापसी की है। एक के बाद एक कई ऐसे स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं, जिनके फीचर्स शानदार है। इसी तरह मार्च में कंपनी ने गैलेक्सी सीरीज का एस-7 एज लॉन्च किया था। इसकी कीमत 50,000 रखी गई थी। यह फोन 7.7 एमएम पतला है। इसके अलावा आपको इसमें चार जीबी रैम, 32/64 जीबी स्टोरेज, 12 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

फ्लिपकार्ट पर खरीदें 15,999 रुपए का Moto M 999 रुपए में

Lenovo और Motorola ने एक साथ मिलकर एक दमदार स्मार्टफोन Moto M तैयार किया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। कंपनी कई लुभावने ऑफर लेकर आई है। इनमें से एक ऑफर इस 15,999 रुपए के स्मार्टफोन से 999 रुपए में खरीदने का मौका दे रही है। इस स्मॉर्टफोन की 2 वेरायटी हैं जिनकी कीमत 15,999 रुपए तथा 17,999 रुपए हैं। इसकी एक वेरायटी में 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, इसकी कीमत 15,999 रुपए है।
वहीं दूसरी वेरायटी में 4 जीबी रैम तथा 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है, इसकी कीमत 17,999 रुपए है। इस फोन पर कंपनी 15000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस डिस्काउंट के बाद ये फोन केवल 999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। आप अपने पुराने फोन के बदले इस फोन को पूरे 15000 रुपए तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह एक्सचेंज वेल्यू आपके वर्तमान फोन की मौजूदा हालत पर निर्भर होगी।
इसके साथ ही फ्लिपकार्ट इस फोन पर 2000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रहा है। यही नहीं, अगर ग्राहक एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 प्रतिशत का स्पेशल डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा अगर ग्राहक सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें 1000 रुपए का कैशबैक देगी।
फोन के फीचर्स
—फोन में 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कव्र्ड ग्लास के साथ आती है।
—यह फोन 2.2 गीगाहट्र्ज मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है।
—ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी 860 एमपी 2 जीपीयू दिया गया है।
—इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
—ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है.इस स्मार्टफोन में डुअल टोन फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
—8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है।

Wednesday 21 December 2016

दिसम्बर में इन स्मार्टफोन की रहेगी धूम

इस साल के अंत तक जहा विश्वभर में नए नए स्मार्टफोन का खजाना देखे को मिला है. वही 2016 के आखरी महीने में भी स्मार्टफोन लांच होने के साथ साथ नए फीचर्स के साथ पेश किये जा रहे है. हम आपको बता रहे है ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन जो इस साल के आखिरी महीने यानि की दिसम्बर में लांच होने वाले है.
अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये स्मार्टफोन्स आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं. हाल में जहा वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन के रूप में वनप्सल 3T को लांच कर दिया है. वही इसके बाद भी अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन आने वाले है.
इस कड़ी में अगर दिसम्बर में आने वाले स्मार्टफोन की बात करे तो मोटोरोला भी जल्द ही इंडिया में एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. जिसमे मोटो M को लांच किया जायेगा. जिसे शानदार फीचर्स के साथ लाया जा रहा है. इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, 64 बिट का 2.2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम दी गयी है. बताया जा रहा है कि वीवो भी वीवो V5 प्लस को लांच कर सकती है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नही कि गयी है, वही शाओमी भी Mi 5c स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू भी अपने मेजू M5 नोट को 6 दिसंबर को भारत में लांच करने वाली है. इसके साथ ही अन्य कई ऐसे छोटे बड़े स्मार्टफोन है, जो इस महीने धूम मचाएंगे.

20 दिसंबर को लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, होगी 6GB रैम और 13MP कैमरा

लेनोवो का सब ब्रांड Zuk एक नया फोन Zuk Edge लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन 6GB रैम से लैस होगा। पहले दावा किया जा रहा था कंपनी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ यह फोन लॉन्च करने जा रही है लेकिन अभी लीक हुए फीचर्स के मुताबिक फोन बेहद पतले बेजल के साथ लॉन्च किया जाएगा। 20 दिसंबर को होगा लॉन्च...
लीक हुए खबरों के मुताबिक यह फोन 20 दिसंबर को लॉन्च होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन की कीमत 20 से 25 हजार के बीच होगी। इसमें कोई नए सॉफ्टवेयर फीचर के आने की संभावना है।
पर जानिए फोन के अन्य फीचर्स...


Display- 5.5inch
Processor- Qualcomm Snapdragon 821 chipset
6GB RAM
64GB storage

Android 7.0 Nougat
13MP Rear camera
8MP Front camera
fingerprint sensor 

जिओ में नहीं आ रही 4g स्पीड तो अपनाइये ये तरीका

​रिलायंस जिओ अपने ग्राहकों के लिए हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लेकर आया है| इस ऑफर में जिओ यूजर्स 31 मार्च तक 4G डाटा, वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और फ्री रोमिंग का फायदा उठा सकते हैं। मगर अभी भी जियो यूजर्स को इंटरनेट स्पीड और वॉइस कॉलिंग में देरी की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो हम आपको बताने वाले है कुछ आसान से ट्रिक्स जिससे आप अपनी डिवाइस में कुछ सेटिंग्स के बाद 4G स्पीड हासिल कर सकते हैं। अच्छी इंटरनेट स्पीड पाने के लिए स्नैप VPN को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप को ओपन करेने पर आपको कंट्री लिस्ट और उसके सामने आपके एरिया की सिग्नल स्ट्रेंथ दिखाई देगी। यहां से आप उस कंट्री को सलेक्ट कर सकते हैं जहां सिग्नल स्ट्रेंथ सबसे बेहतर है। नया कनेक्शन स्टेबल होते ही आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी। APN सेटिंग्स में भी बदलाव करके इंटरनेट स्पीड को ठीक किया जा सकता है। APN यानी एक्सेस प्वाइंट नेम्स की सेटिंग्स में आपको बेहद मामूली बदलाव करना पड़ेगा सेटिंग्स में जाकर मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन को सलेक्ट करें। आप प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप में LTE करे। इसके बाद APN प्रोटोकॉल ऑप्शन को सिलेक्ट करें और इसे lpv4/lpv6 कर दें। इसके बाद Bearer ऑप्शन में जाकर LTE सिलेक्ट करके सेटिंग्स सेल करें। इसके बाद एक बार डिवाइस को रिस्टार्ट कर लें। अगर आपका फोन क्वालकॉम या फिर मीडियाटेक चिपसेट वाला है तो आप LTE बैंड को अपने आप बदल सकते हैं। बैंड 40 में आपको 50 mbps की डाउनलोड स्पीड देता है और यह 4G के लिए अच्छा ऑप्शन है। सबसे जरुरी बात जब भी आप स्मार्टफोन या किसी भी अन्य डिवाइस पर इंटरनेट का इस्तेमाल करता है तो कुछ टेंपरेरी फाइल्स उसकी रैम में सेव हो जाती हैं। इन्हें कैशे फाइल्स कहते हैं। इंटरनेट की अच्छी स्पीड के लिए इसे हमेशा डिलीट करते रहें।

नोकिया का एंड्रॉइड स्मार्टफोन D1C, कीमत का हुआ खुलासा

एक दौर था जब लोग नोकिया के फोन के दीवाने थे, लेकिन एंड्रॉइड स्मार्टफोन के आने के बाद नोकिया के फोन की डिमांड मार्केट में घट गई है। जिससे सबक लेते हुए नोकिया ने भी अपना एंड्रॉइड स्मार्टफोन 2017 में लाने की बात की थी। इस फोन का नाम D1C है, जिसकी कीमत का खुलासा अब कर दिया गया है।
ये होगी कीमत
नोकिया के इस एड्रॉइड फोन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। D1C को नोकिया मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च करेगी। नोकिया D1C स्मार्टफोन को लेकर आई एक नई रिपोर्ट में फोन की कीमत के बारे में बताया गया है। NokiaPowerUser की रिपोर्ट में बताया गया है कि, नोकिया D1C 2 जीबी रैम और 3 जीबी वाले दो वैरिएंट में पेश किया जाएगा।
इस वेबसाइट के मुताबिक, 2 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत करीब 10 हजार रुपये और 3 जीबी वैरिएंट की कीमत करीब 13 हजार रुपये होगी। हालांकि इस बात की अभी तक अधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। अगर आप भी करते है व्हाट्सएप का इस्तेमाल, तो दे ध्यान अब इन फोन में बंद हो जाएगा व्हाट्सएप
ये हैं संभावित फीचर्स
इस साल की शुरूआत में ही एचएमडी ग्लोबल ने 10 साल के लिए नोकिया ब्रांड के फोन बनाने का समझौता किया था। वहीं इस फोन के फीचर्स की बात करें तो वाबसाइट के मुताबिक, नोकिया D1C में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, एड्रीनो 505 जीपीयू, एंड्रॉइड 7.0 नूगा होने की बात कही गई है। ये फोन डिस्पले के हिसाब से 5 इंच और 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले दो वैरिएंट लॉन्च किया जाएगा। अगर आपके स्मार्टफोन की मेमोरी है कम तो अपनाये ये तरीका नहीं हैंग होगा मोबाईल
फोन के कैमरे के हिसाब से 5 इंच डिस्प्ले वाले वैरिएंट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। वहीं, 5.5 इंच डिस्प्ले वाले वैरिएंट में रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का ही होगा।

वर्ष 2016 के सबसे ज्यादा पॉपुलर 12 मोबाइल फोन, अाप ने कौनसा लिया है, टिप्पणी करें नौकरी नामा

इन दिनों, हम ज्यादातर हमारे मोबाइल फोन को भी बहुत प्यार करते है। हम लोग भोजन किए बगैर रह सकते है लेकिन हम मोबाइल फोन के बिना नहीं रह सकते है। अाज के समय में सबसे अच्छी दोस्ती लोगों अपने फोन से ही करते है। अाज कल हर एक इंसान सिर्फ फोन में ही व्यस्त है। उन्हें इसके अलावा किसी अौर के बारे में कोई भी पता नहीं है। एेसा देखा जाता है कि लोगों की जिंदगी फोन तक ही सीमित रह चुकी है अौर अाज के समय में फोन को गिफ्त के तौर पर भी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। 2016 के सबसे बेस्ट फोन जिनको लोगों ने बहुत पंसद किया है। जानिए एेसे फोन जो काफी पॉपुलर रहे है..
सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) सैमसंग गैलेक्सी जे7 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है अौर यह फोन काफी ज्यादा खरीदा गया है अौर इसकी इंडिया में कीमत 15990 रुपये है।
सैमसंग ने एयरटेल उपयोगकर्ताओं के लिए 30 जीबी फ्री डेटा का ऑफर भी पेश किया है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 एडिशन मैटल फ्रेम के साथ हैं जो काफी स्टाइलिश डिजाइन किए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 ओएस मार्शमैलो पर चलाते हैं। फोन 268ppi के साथ एक सभ्य 5.5 इंच का एचडी AMOLED प्रदर्शन के साथ आता है
इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। फ्रंट का कैमरा 5.0 मेगापिक्सल है। इस फोन की 3300 mAh की बैटरी है। गैलेक्सी जे7 अल्ट्रा सेविंग डेटा मोड 2.0 के साथ हैं जो वाई-फाई, वीडियो और म्युजिक ऐप (सावन) पर डेटा को बचाने में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें भी एसबाइक मोड दिया गया है
शाओमी रेडमी 3एस


शाओमी रेडमी 3एस को शाओमी से सबसे अच्छा बेच स्मार्टफोन होना माना जाता है। प्राइम में 3 जीबी रैम है इसके अलावा इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी है जिसे मेमोरी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सेल्फी लेने लिए भी शाओमी रेडमी 3एस प्राइम एक शानदार फ़ोन है क्योंकि इसमें है 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा। शाओमी रेडमी 3एस प्राइम एक ड्यूल सिम फ़ोन है। शाओमी रेडमी 3एस प्राइम में फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फ़ीचर भी है। शाओमी रेडमी 3एस प्राइम की कीमत लगभग 8,999 के आस-पास है।
वीवो वी5


वीवो वी5 स्मार्टफोन में है 5.50 इंच का 720×1280 पिक्सल डिस्प्ले, 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर सबसे खास बात यह है कि इसका फ्रंट का कैमरा 20MP सोनी का है। जो सबसे बेस्ट है। भारत में इसकी कीमत 17900 रुपये है।
विवो V5 एक धातु unibody निर्माण किया है और दो रंगों क्राउन गोल्ड एंड स्पेस ग्रे में आता है। सिर्फ 7.55mm पर विवो V5 काफी पतली है और घुमावदार पक्षों के लिए यह आसान पकड़ है। विवो V5 के अंदर चल रहा है एक मीडियाटेक MT6750 Octa कोर प्रोसेसर है कि 1.5GHz में कमाए और के साथ जोड़ा जाता है राम की 4GB है। बैटरी क्षमता (एमएएच) 3000 की है।
माइक्रोमैक्स यू यूरेका प्लस


माइक्रोमैक्स यू यूरेका प्लस स्मार्टफोन की वर्तमान में काफी डिमाडं है। यह अपने आक्रामक मूल्य निर्धारण और प्रभावशाली विनिर्देश के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ज्यादा प्रचार बनाया गया है। माइक्रोमैक्स यू यूरेका प्लस 8,999 रुपये की कीमत पर भारत में उपलब्ध है। इस विषैली गैस ओएस 1920 कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास के 3 संरक्षण के साथ * 1080p संकल्प के साथ एक 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस स्क्रीन की विशेषता के साथ यू से पहले फोन (माइक्रोमैक्स के उप ब्रांड) है।
साथ सोनी IMX135 सेंसर एक 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन एक Octa कोर 64 बिट स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर 1.5 गीगा, Adreno 405 GPU एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ 16GB की एक 2 जीबी रैम andinternal भंडारण पर दर्ज द्वारा संचालित है। चेरी केक है पर, फोन भी 4 जी कनेक्टिविटी के साथ आता है।
हुवावे हॉनर 5एक्स


हुवावे हॉनर 5एक्स स्मार्टफोन में है 5.50 इंच का 1080×1920 पिक्सल डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। अौर यह भारत में 2 जनवरी 2016 को रीलिज हो गया था। इस फोन का वज़न 158.00 ग्राम है। इसकी बैटरी क्षमता (एमएएच) 3000 है। भारत में इसकी कीमत 12490 रुपये है। इसका प्रोसेसर 1.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर है अौर इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
LeECO Le1s


Letv या Leeco भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हाल ही में चीनी नवागंतुकों में से एक है लेकिन वे प्रतिष्ठित Le1s स्मार्टफोन के साथ खुद के लिए अविश्वसनीय रूप से तेजी से एक नाम बना दिया है। यह फोन बहुत बड़ा प्रशंसक सोशल मीडिया पर निम्न और smartphones ऑनलाइन बेचने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। यह 10K में सबसे अच्छा बेच मोबाइल फोन 12k कीमत की रेंज वर्तमान में से एक है।
फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (1080 * 1920) है और एक Octa कोर मीडियाटेक हेलीओ X10 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 3 जीबी और इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी मिल गई है। इसका 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी पैक और तेजी से चार्ज का समर्थन करता है।
वनप्लस 3 इस साल का सबसे अच्छा स्मार्टफोन वन प्लस 3 है अौर इसकी भारत में कीमत 30,000 है। फोन के खेल नवीनतम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 और Adreno 530 जीपीयू। इसकी रेम 6 जीबी और इंटरनल 64 जीबी की सुविधा है। फोन 16MP रियर कैमरा अौर फ्रंट का 8MP कैमरा है।
इसके अलावा फोन एफडीडी बैंड 3 और टीडीडी बैंड 40 के लिए दोनों सिम पर 4जी कनेक्टविटी सपोर्ट करता है। वनप्लस 3 में वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 और एनएफसी जैसे फीचर मौजूद हैं। फोन में पावर देने के लिए 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है और किसी तरह की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला डिवाइस है। यह फोन 20 वाट के डैश चार्जर के साथ आता है जिससे फोन 30 मिनट में ही 60 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। एक घंटे की चार्जिंग में ही फोन पूरी तरह चार्ज हो जाता है। इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है।
सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016)


सैमसंग गैलेक्सी J5 2016 लॉन्च हुआ है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) की कीमत 11990 रुपये से शुरू होता है। यह एक 64 बिट क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर शक्तियों फोन और उसके साथ 2 जीबी रैम इसे सुचारू रूप से प्रदर्शन करने के लिए बनाने के लिए।
इस फोन का रियर कैमरा 13MP कैमरा है अौर फ्रंट का 5MP कैमरा है। बड़ी बात यह है कि कैमरे के सामने एक एलईडी फ्लैश भी शामिल है। फोन भी तेजी से ब्राउज़िंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए 4 जी एलटीई कनेक्टिविटी प्रदान करता है। यह भी एक 3000 mAh की बैटरी सभी दिन पिछले करने के लिए है। सैमसंग गैलेक्सी J5 2016 महान जब पिछले गैलेक्सी स्मार्टफोन की तुलना में हालांकि यह अभी भी एक पाली प्लास्टिक बनाया डिवाइस ही लग रहा है।
माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा 4जी


माइक्रोमैक्स कैनवास मेगा 4G स्मार्टफोन एक ऐसा शानदार फ़ोन है, जो सभी फीचर्स से भरपूर है, स्ट्रांग बैट्री, चमकदार व लार्ज डिस्प्ले, दमदार स्पीकर और इसका डिज़ाइन इतना स्लिम और स्टालिश है जिसे देखते ही आप उसे यूज करे बिना रह नही पाएंगे,इसमें 13 मेगा पिक्सल का एक कैमरा दिया गया है, भारत में इसकी प्राइस है लगभग 9,599रु है।
यह डिवाइस 1280×720 पिक्सल के एक संकल्प है, कि प्रदर्शन 236PPI के एक पिक्सेल घनत्व देता है के साथ एक बड़ा 5.5 इंच का डिस्प्ले है। 3 जीबी रेम है अौर इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी रखा गया है। इस फोन की बैटरी क्षमता 2500mAh रखी है। डिवाइस दोहरी सिम मिनी + माइक्रो समर्थन करता है और इसके बारे में एक 4 जी के लिए सक्षम है।
लेनोवो वाइब के5 नोट


लेनोवो वाइब के5 नोट 4जीबी रैम एक स्टाइलिश फ़ोन के साथ एक बेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन है। लेनोवो वाइब के5 नोट 4जीबी रैम की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें 4 जीबी रैम है इसके अलावा इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी है। इस फोन की बैटरी क्षमता 3500 mAh है।
जिसे मेमोरी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सेल्फी लेने वाले शौकीन लोगो के लिए भी लेनोवो वाइब के5 नोट 4जीबी रैम एक शानदार फ़ोन है क्योंकि इसमें है 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा। लेनोवो वाइब के5 नोट 4जीबी रैम एक ड्यूल सिम फ़ोन है जिसके दोनों सिम 4 जी सपोर्टेड (supported) है। लेनोवो वाइब के5 नोट 4जीबी रैम की कीमत लगभग 13,499 के आस-पास है।
लाइफ वाटर 7


लाइफ वाटर 7 स्मार्टफोन में है 5.50 इंच का 1080×1920 पिक्सल डिस्प्ले, 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर फ्रंट का 5 मेगापिक्सेल है। इसकी बैंटरी क्षमता 3000 एमएएच की है। भारत में इसकी कीमत मात्र 8274 रुपये है। इसका प्रोसेसर 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर है।
कूलपैड नोट 3 लाइट


चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी कूलपैड ने नोट 3 स्‍मार्टफोन है। इस फोन की कीमत 6999 रुपए होगी। Coolpad Note 3 Lite पुराने स्‍मार्टफोन नोट 3 का पांच इंच की स्‍क्रीन में वर्जन है। यह स्‍मार्टफोन सिर्फ Amazon.in वेबसाइट पर मिलेगा। यह फिं‍गरप्रिंट स्‍कैनर वाला सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन है।
इस फोन का पिछला पैनल टेक्‍सचर्ड है। इसमें पांच इंच की 720p एचडी स्‍क्रीन के अलावा 320 dpi आईपीएस डिस्‍प्‍ले और एंड्रॉइड 5.1 ओएस बेस्‍ड कूल यूजर इंटरफेज है। यह स्‍मार्टफोन 64 bit 1GHz क्‍वाडकोर एमटी 6735 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 3 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमरी है। इसे एक्‍सटर्नल मेमोरी के जरिए 32 जीबी तक एक्‍सपैंड किया जा सकता है।
फोन में 13 मेगापिक्‍सल का रियर जबकि पांच मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्‍मार्टफोन में 4जी कनेक्टिविटी है। फोन में 2500 एमएएच की बैटरी लगी है, जिसे अलग नहीं किया जा सकता।
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ऐसा दावा किया है कि उसने सिर्फ 15 मिनट में Lenovo K6 Power के 35,000 हैंडसेट सेल किए हैं।


ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ऐसा दावा किया है कि उसने सिर्फ 15 मिनट में Lenovo K6 Power के 35,000 हैंडसेट सेल किए हैं। ये सेल 13 दिसंबर को 12 बजे शुरू हुई थी और सिर्फ 15 मिनट में ही खत्म हो गई।
इस स्मार्टफोन की ये दूसरी सेल थी। कंपनी ने Lenovo K6 Power को ऑफिशियली 29 नवंबर को लॉन्च किया था। वहीं, इसे अपने ई-कॉमर्स पार्टनर फ्लिपकार्ट पर सेल कर रही है।
ऐसा क्या खास है इस स्मार्टफोन में
Lenovo के इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए है। कम कीमत के बाद ये लो बजट स्मार्टफोन में पावरफुल हार्डवेयर और हाईटेक फीचर्स से लैस है। फोन में 4000mAh की पावरफुल बैटरी दी है। कंपनी का ऐसा दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद ये 2 दिन से ज्यादा का बैकअप देगी। यानी मूवी देखने, इंटरनेट चलाने और गाने सुनने के बाद भी यूजर को ये 50 घंटे के करीब का बैकअप आसानी से देगी।
अगले सप्ताह अगली सेल
ऐसे यूजर्स तो पहली और दूसरी फ्लैश सेल में Lenovo K6 Power को नहीं खरीद पाए हैं उनके लिए कंपनी अगली सेल 18 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच होगी। ये फ्लिपकार्ट पर 12PM पर शुरू होगी। डिमांड को देखते हुए इस सेल में भी हजारों हैंडसेट सेल हो सकते हैं।

रिलायंस जिओ की 4जी सर्विसेस का इस्तेमाल अगले महीने से 3जी यूजर्स भी कर पाएंगे।

रिलायंस जिओ 3जी स्मार्टफोन यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी देने वाला है। दरअसल, रिलायंस जिओ की 4जी सर्विसेस का इस्तेमाल अगले महीने से 3जी यूजर्स भी कर पाएंगे। खबरों की मानें तो, कंपनी दिसंबर के अंत में एक नया एप जारी करने वाली है, जिसे 3जी फोन में इंस्टॉल करने के बाद, आसानी से जिओ 4जी सिम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस योजना के मुताबिक, 1 जनवरी से 3जी स्मार्टफोन यूजर्स भी हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का लुत्फ उठा सकेंगे। जिसमें यूजर्स को 31 मार्च 2017 तक मुफ्त कॉलिंग, एसएमएस, डाटा मिलेगा।

जिओ धारकों के लिए नही होगी इससे बड़ी खुशखबरी ,हो जाइये गदगद

 रिलायंस जिओ 3जी स्मार्टफोन यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी देने वाला है। दरअसल, रिलायंस जिओ की 4जी सर्विसेस का इस्तेमाल अगले महीने से 3जी यूजर्स भी कर पाएंगे। खबरों की मानें तो, कंपनी दिसंबर के अंत में एक नया एप जारी करने वाली है, जिसे 3जी फोन में इंस्टॉल करने के बाद, आसानी से जिओ 4जी सिम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस योजना के मुताबिक, 1 जनवरी से 3जी स्मार्टफोन यूजर्स भी हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का लुत्फ उठा सकेंगे। जिसमें यूजर्स को 31 मार्च 2017 तक मुफ्त कॉलिंग, एसएमएस, डाटा मिलेगा।

शाओमी ने लॉन्च किया बिना बॉर्डर वाला Mi Mix

 चीन की दिग्गज मोबाइल कंपनी शाओमी अपने एमआई ब्रैंड के तहत एक ऐसा स्मार्टफोन लेकर आई है जो सपने जैसा लगता है। शाओमी Mi Mix स्पेशल एडिशन नाम से आए इस स्मार्टफोन के फ्रंट सिर्फ डिस्पले स्क्रीन यानी ऊपर से नीचे तक सिर्फ डिस्पले स्क्रीन। इमसें दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह बॉर्डर्स नहीं हैं। इस मोबाइल फोन को फ्रांस के मशहूर डिजाइनर फिलिप स्टार्क के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है।

रिपोर्ट के मुातबिक बिना बॉर्डर की स्क्रीन शाओमी ने बीजिंग में एक इवेंट के दौरान Mi Mix कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन है। बिना बेजल वाले स्मार्टफोन की लोग अभी तक कल्पना ही करते थे, लेकिन शाओमी ने इसमें 91.3 फीसदी स्क्रीन टु बॉडी अनुपात वाला फोन लॉन्च करके सबको चौंका दिया है।

यह भी पढ़ें- अब सिर्फ 1 रुपए में मिलेगा 6GB रैम वाला वन प्लस 3T

बात करें अगर इसके फीचर्स की तो यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 821 चिपसेट, 4जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। इसमें दो सिम लगती है। इसमें रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस भी दिया गया है। यह फोन 4,400 एमएएच की बैटरी से लैस है। चीन में यह 4 नवंबर से मिलेगा, जहां इसकी कीमत 499 युआन होगी। हालांकि, कंपनी ने साफ कर दिया है कि फिलहाल इसे भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

6999 रूपए के इस फोन ने बनाय बिक्री का रिकॉर्ड, ये खूबियां बनी कारण

शाओमी का रेडमी 3एस और रेडमी 3एस प्राइम स्मार्टफोन्स भारत में हिट हो चुके हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के मुताबिक भारत में पिछले चार महीने में अब तक इन दोनों स्मार्टफोन्स की 10 लाख ईकाइयां बिक चुकी है। शाओमी रेडमी 3एस को भारत में अगस्त में लॉन्च किया गया था। इस फोन को बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट और मीडॉटकॉम पर उपलब्ध कराया गया है।
कम कीमत में दिए दमदार फीचर्सचाइनीज कंपनी शाओमी के बिजनेस की जानकारी फ्लिपकार्ट ने ट्वीट कर के दी और साथ ही मी इंडिया को बधाई भी दी। आपको बात दें कि रेडमी 3एस को सबसे पहले इसी साल जून में चीन में लॉन्च किया गया था। उसके 2 महीने बाद भारत में इसे अगस्त में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रूपए रखी गई है। इसके बाद 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और फिंगरप्रिंट सेंसर रेडमी वाले रेडमी 3एस प्राइम स्मार्टफोन को 8,999 रूपए की कीमत में पेश किया गया।
फ्लैश सेल के जरिए बेचाशुरुआत में दोनों स्मार्टफोन को फ्लैश सेल मॉडल के जरिए ही बेचा गया इसके बाद दोनों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया। शाओमी बाजार में जबदस्त कमाई करते हूए 4 महीने से भी कम समय में 10 लाख यूनिट का आंकड़ा पार करने में सफल रही है। यह स्मार्टफोन 4100 एमएएच की बैटरी से लैस है। शाओमी रेडमी 3एस में दो जीबी रैम के साथ 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। रेडमी 3एस प्राइम में 3 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में 16 जीबी और रेडमी 3एस प्राइम में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। रेडमी 3एस में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
3 दिन में बेचे 5 लाख फोनशाओमी ने दिवाली सेल के दौरान एक से तीन अक्टूबर के बीच 5 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचने की जानकारी दी थी। कंपना ने दावा किया कि ऐसा इंडस्ट्री में पहली बार हुआ। रेडमी 3एस और रेडमी 3एस प्राइम फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा। जबकि अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिविल सेल में रेडमी नोट 3 सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा।