टॉप 3 फ़ोन जो बने है आपके सेल्फी के लिए १६ मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा के साथ जानिए कीमत और फीचर्स ?
जी है दोस्तों आजकल सेल्फी का जमाना है| अगर आपको इस जमाने के साथ चलना है तो आपके पास भी अच्छे फ्रंट कैमरा वाला फ़ोन होना चाहिए| आज हम आपके लिए ऐसे ही 3 फ़ोन लाये है| जो सिर्फ आपके सेल्फी के लिए बना है| इनका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल है | जिस से आप सेल्फी का लुत्फ़ उठा सकते है| चलिए जानते है इन फ़ोन्स के बारे में |
1:- Oppo F3 Plus:
कीमत: 30,990 रुपये
इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है।इसमें अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल 1/3.1 इंच सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर का फ्रंट कैमरा दिया गया है।यूजर अपने मुताबिक लेंस को चुन सकते हैं। इसके साथ ही यह स्मार्ट फेशियल रिकग्निशन फीचर के साथ आता है। इस फीचर के जरिए यह अपने आप जरूरी लेंस का सुझाव देता है। इसके अलावा इसमें ब्यूटीफाई 4.0 एप, सेल्फी पैनोरमा, स्क्रीन फ्लैश और पाम शटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रात के समय में स्क्रीन फ्लैश बेहद काम आता है।

2:- OnePlus 3T:
कीमत: 29,999 रुपये
इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, पीडीएएफ और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इससे ली गई फोटोज काफी डिटेलिंग के साथ आती हैं।

3:- Vivo V5 Plus:
कीमत: 27,980 रुपये
इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें सोनी IMX376 1/2.78 इंच, एफ/2.0 अपर्चर और 5पी लेंस सिस्टम के साथ 20 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डेप्थ-ऑफ-फील्ड इफेक्ट के हिसाब से अपर्चर को एडजस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ऑटो एचडीआर और फेस ब्यूटी जैसे दूसरे मोड भी दिए गए हैं।

अगर आपको ऐसी ही जानकारी चाहिए तो हमे फॉलो करना न भूले|
धन्यवाद् |