Wednesday 21 December 2016

जिओ में नहीं आ रही 4g स्पीड तो अपनाइये ये तरीका

​रिलायंस जिओ अपने ग्राहकों के लिए हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लेकर आया है| इस ऑफर में जिओ यूजर्स 31 मार्च तक 4G डाटा, वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और फ्री रोमिंग का फायदा उठा सकते हैं। मगर अभी भी जियो यूजर्स को इंटरनेट स्पीड और वॉइस कॉलिंग में देरी की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो हम आपको बताने वाले है कुछ आसान से ट्रिक्स जिससे आप अपनी डिवाइस में कुछ सेटिंग्स के बाद 4G स्पीड हासिल कर सकते हैं। अच्छी इंटरनेट स्पीड पाने के लिए स्नैप VPN को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप को ओपन करेने पर आपको कंट्री लिस्ट और उसके सामने आपके एरिया की सिग्नल स्ट्रेंथ दिखाई देगी। यहां से आप उस कंट्री को सलेक्ट कर सकते हैं जहां सिग्नल स्ट्रेंथ सबसे बेहतर है। नया कनेक्शन स्टेबल होते ही आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी। APN सेटिंग्स में भी बदलाव करके इंटरनेट स्पीड को ठीक किया जा सकता है। APN यानी एक्सेस प्वाइंट नेम्स की सेटिंग्स में आपको बेहद मामूली बदलाव करना पड़ेगा सेटिंग्स में जाकर मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन को सलेक्ट करें। आप प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप में LTE करे। इसके बाद APN प्रोटोकॉल ऑप्शन को सिलेक्ट करें और इसे lpv4/lpv6 कर दें। इसके बाद Bearer ऑप्शन में जाकर LTE सिलेक्ट करके सेटिंग्स सेल करें। इसके बाद एक बार डिवाइस को रिस्टार्ट कर लें। अगर आपका फोन क्वालकॉम या फिर मीडियाटेक चिपसेट वाला है तो आप LTE बैंड को अपने आप बदल सकते हैं। बैंड 40 में आपको 50 mbps की डाउनलोड स्पीड देता है और यह 4G के लिए अच्छा ऑप्शन है। सबसे जरुरी बात जब भी आप स्मार्टफोन या किसी भी अन्य डिवाइस पर इंटरनेट का इस्तेमाल करता है तो कुछ टेंपरेरी फाइल्स उसकी रैम में सेव हो जाती हैं। इन्हें कैशे फाइल्स कहते हैं। इंटरनेट की अच्छी स्पीड के लिए इसे हमेशा डिलीट करते रहें।

No comments:

Post a Comment