Sunday 22 January 2017

शाहिद ने जिस फिल्म को ठुकराया, सुशांत उसी फिल्म से बन गए स्टार, पढ़ें कई रोचक बातें

शाहिद ने जिस फिल्म को ठुकराया, सुशांत उसी फिल्म से बन गए स्टार, पढ़ें कई रोचक बातें

'शुद्ध देसी रोमांस' से सुशांत को फिल्म जगत में एक अलग पहचान मिली। लेकिन, शायद आपको पता नहीं होगा कि पहले यह फिल्म सुशांत को नहीं मिली थी, बल्कि बॉलीवुड का एक दूसरा सुपरस्टार इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुका था।
कौन था वो हीरो और कैसे सुशांत को मिली यह फिल्म। सुशांत के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी ऐसी की कई दिलचस्प बातें-


'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत नहीं शाहिद थे पहले हीरो
फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' पहले शाहिद कपूर को ऑफर की गई थी।
यहां तक की शाहिद ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन, कुछ कारण से शाहिद ने बीच में ही फिल्म छोड़ दी जिसके बाद इस फिल्म के लिए सुशांत को ऑफर किया गया। इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में सुशांत सिंह को लीड एक्टर के रूप में पहचान मिली।


'पवित्र रिश्ता' से मिली टीवी की दुनिया में पहचान
यह तो सब जानते हैं कि सुशांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से शुरू की थी। सुशांत ने सबसे पहले 'इस देश में है मेरा दिल' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद 'पवित्र रिश्ता' से टीवी जगत में एक अलग पहचान बनाई।


एक्टिंग के लिए छोड़ी इंजीनियरिंग
अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके सुशांत काफी इंटेलिजेंट स्टूडेंट थे। 12वीं के बाद उन्होंने AIEEE के लिए पूरे भारत में 7वां रैंक हासिल किया था, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन भी लिया था।


डांसर के रूप में की थी करियर की शुरुआत
सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत डांसर के रूप में की थी। उन्होंने कोरियोग्राफर श्यामक डावर के साथ 2006 में कॉमनवेल्थ गेम्स और फिल्म फेयर अवॉर्ड में परफॉर्म भी किया था। सुशांत अपने डांस का जलवा 'जरा नच के दिखा' और 'झलक दिखला जा' के चौथे सीजन में दिखा चुके हैं।


क्रिकेट से है प्यार
सुशांत को एक्टिंग के अलावा क्रिकेट का भी बहुत शौक है। सुशांत का कहना है कि अगर वो एक्टिंग में नहीं आते तो क्रिकेट में ही अपना करियर बनाते। क्रिकेट से प्यार होने की वजह से उन्होंने धौनी की बायोपिक को काफी एन्जॉय भी किया था।


'रामलीला' में दीपिका के साथ करने वाले थे रोमांस
'रामलीला' फिल्म के लिए पहले सुशांत सिंह को ऑफर किया गया था, मगर व्यस्त शेड्यूल की वजह से सुशांत को इस फिल्म के लिए ना कहना पड़ा।

No comments:

Post a Comment